नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y8p लांच कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस अब देखा जा सकता है। Huawei Y8p, Enjoy 10s स्मार्टफोन का रिब्रांडेड वर्जन है, जिसमें कई खास फीचर्स हैं। कंपनी ने Huawei Y8p को फिलहाल चीन में ही लांच किया है। अन्य देशों में इसके लांच से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। Huawei Y8p को ब्रीथिंग क्रिस्टल और मिडनाइट ब्लैक दो कलर वेरिएंट में लांच किया गया है। इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि, वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही सेल के लिए भी उपलब्ध होगा।
जानें Huawei Y8p के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
शानदार डिस्प्ले
Huawei Y8p में 6.3 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2440 x 1080 पिक्सल है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
नहीं है गूगल प्ले स्टोर
एंड्राइड 10 के साथ EMUI 10.1 पर आधारित Huawei Y8p में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में Huawei AppGallery दी गई है, जबकि Google Play Store की सुविधा नदारद है।
जबरदस्त कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।