Hydrogen Train in india: भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश आगामी स्वतंत्रता दिवस पर स्वदेशी रूप से तैयार की गई, हाइड्रोजन से चलने वाली पहली ट्रेन का शुभारंभ होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी के 20 वर्ष के अध्यक्षता के मौके पर आयोजित एक प्रोग्राम में अश्वनी वैष्णव ने कहा कि देश ऐसी ट्रेनों का निर्माण करने में सक्षम है जो विश्व में सबसे अच्छी सिद्ध होंगी। यह तब होगा जब 15 अगस्त, 2023 को हाइड्रोजन से चलने वाली पहली तृण का उद्घाटन किया जाएगा। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में बनी एक ट्रेन, हाल ही में विश्व के सर्वश्रेष्ठ पांच ट्रेनों में से एक है।
वैष्णव ने आगे कि इस ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा की जिसने पूरे विश्व को आश्चर्य चकित कर दिया। यह ट्रेन सभी से बेहतरीन है। अन्य कई मापदंडों पर और लोको पायलट के केबिन में रखा एक गिलास पानी तब भी नहीं छोड़ा जाता है, जब गाड़ी अपनी स्थिरता का संकेत देते हुए अधिकतम गति से चलती है।
Superior ride quality.
Look at the glass. Stable at 180 kmph speed.#VandeBharat-2 pic.twitter.com/uYdHhCrDpy— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जिक्र करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में मात्र 52 सेकंड का वक्त लगता है, जबकि जापान में फेमस बुलेट ट्रेन इसके लिए 55 सेकंड लग जाते हैं। हालांकि शुरुआत में रेल अभियंताओं ने ट्रेन के घटकों को आयात करने के बारे में विचार कर रहे थे।