भारत में कॉम्पैक्ट SUVs की डिमांड लगातर बढ़ रही है। नए-नए मॉडल्स तेजी से लॉन्च हो रहे हैं। हाल ही में (4 July 2023) नई Kia Seltos को भारत में पेश किया गया है, मॉडल पहले से ज्यादा बेहतर भी नज़र आ रहा है। अब इस महीने की 10 तारीख (10 July, 2023) को हुंडई मोटर इंडिया अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च करने जा रही है।
नई Hyundai EXTER को सिर्फ 11,000 रुपये की राशि देकर बुक किया जा सकता है। ग्राहक नई EXTER देश भर में हुंडई की डीलरशिप और ऑनलाइन जाकर बुक कर सकते हैं। भारत में जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
नई Hyundai EXTER को तीन पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन (E20 Fuel Ready) होगा, इसमें 5-speed मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी । इसके अलावा इसमें 1.2 l Bi-fuel Kappa पेट्रोल और CNG ऑप्शन भी मिलेगा। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और स्मार्ट ऑटो AMT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा। इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे जिसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect शामिल होंगे।
इसमें 6 मोनोटोन, 3 ड्यूल टोनएक्स्तिरियर कलर ऑप्शन के साथ 2 नए कलर –Cosmic Blue और Ranger Khaki कलर मिलेंगे और ये भी ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ आयेंगे। डिजाइन की बात करें तो यह अब तक की सबसे अच्छी दिखने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी साबित हो सकती है, इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, H- सिग्नेचर LED DRLs और डायमंड कट अलॉयज व्हील्स के साथ कई शानदार फीचर्स मिलेंगे, सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स, EPS और ब्रेस अस्सिट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।