भारत ने PoK में घुसकर लिया पुलवामा का बदला, जानें कब-कब क्या हुआ

नई दिल्ली: 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 43 CRPF जवान शहीद हुए थे. हमले के 12 दिन बात भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मंगलवार तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर PoK में स्ट्राइक की. वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड और ठिकानों को तबाह किया है.

  • जानकारी के मुताबिक, भारत की तरफ से किए गए एयरस्ट्राइक का दावा खुद पाकिस्तान ने किया है. पाक आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट के जरिए भारतीय वायुसेना पर LoC का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

  • थोड़ी देर बाद फिर पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर के बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया. यहां उन्होंने बम गिराए. पाक सेना ने तुरंत जवाब दिया लेकिन तब तक भारतीय एयरक्राफ्ट वापस लौट चुके थे.
  • भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर रात 3.30 बजे मिराज 2000 के 12 फाइटर जेट पाक में घुसे. इसके बाद उनहोंने आतंकियों के कैंप को पूरी तरह से तबाह कर दिया.

  • पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने फिर ट्वीट किया. इसमें उनहोंने हमले की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय एयरक्राफ्ट के जल्दबाजी में भागने के दौरान खुले जगह पर विस्फोटक गिर गए. कोई नुकसान नहीं हुआ.
  • खबरों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में की. जिससे आतंकी जैश के अल्फा-3 कंट्रोल रूम पूरी तरह से तबाह हो गए.
Previous articlePM मोदी के घर CCS की बैठक शुरु, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
Next articleभारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाक में हड़कंप, बुलाई आपातकालीन बैठक