भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाक में हड़कंप, बुलाई आपातकालीन बैठक

नई दिल्ली: भारत की ओर से PoK में की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. इस बीच पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने इस मसले पर आपातकालीन बैठक बुलाई है. पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, भारतीय वायुसेना बॉर्डर पारकर पीओके में घुसे थे लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ था.

सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायु सेना ने सभी बॉर्डर पर हाईअलर्ट जारी कर दिया है. वायु रक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है.

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया है. बताया जाता है कि रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया.

Previous articleभारत ने PoK में घुसकर लिया पुलवामा का बदला, जानें कब-कब क्या हुआ
Next articleSurgical Strike2: 21 मिनट में लिया पुलवामा का बदला, बॉलीवुड ने एक सुर में कहा- भारत माता की जय