Friday, April 4, 2025

कुलभूषण जाधव केस: ICJ आज से करेगा सार्वजनिक सुनवाई, आमने-सामने होगा भारत-पाक

नई दिल्‍ली। अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) हेग आज यानी सोमावार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में सुनवाई करेगा। इस दौरान भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश करेंगे। आपको बता दें कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय विवादों को हल करने के लिए आईसीजे की स्‍थापना की गई थी।

दरअसल, अप्रैल, 2017 में पाकिस्तानी सेना की अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर कुलभूषण जाधव को (48) को मौत की सजा सुनाई थी। उसी साल मई में भारत ने इसके खिलाफ आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था।

हरीश साल्वे रखेंगे दलील

आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 में पाकिस्तान को मामले में न्यायिक निर्णय आने तक जाधव को सजा देने से रोक दिया था। आईसीजे ने हेग में 18 से 21 फरवरी तक मामले में सार्वजनिक सुनवाई का समय तय किया है और मामले में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हरीश साल्वे के 18 फरवरी को पहले दलीलें पेश करने की संभावना है।

इस साल आ सकता है फैसला

जाधव मामले में पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिवक्ता खावर कुरैशी 19 फरवरी को अपने देश की ओर से दलीलें पेश करेंगे। इसके बाद भारत 20 फरवरी को इस पर जवाब देगा जबकि इस्लामाबाद 21 फरवरी को अपनी आखिरी दलीलें पेश करेगा। ऐसे में उम्‍मीद है कि इस साल गर्मियों तक आईसीजे का फैसला आ सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles