ICSE 10 वीं और ICSE 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित , CISE ने पत्र जारी कर दी जानकारी…

ICSE दसवीं और बारहवीं के 2021-22 की पहले सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित हो गई हैं। CISE ने आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर पत्र जारी करते हुए इस निर्णय का एलान किया है। जारी पत्र के मुताबिक़ इन परीक्षाओं की तारीख बाद में बताई जाएगी। बिना कारणों को स्पष्ट करते हुए संस्था ने बताया कि कुछ ऐसे कारणों के चलते ये निर्णय लिया गया है जो हमारे हाथ में नहीं थे।
मंगलवार को CISE बोर्ड के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि, कुछ अपरिहार्य कारणों और परिस्थियों के चलते परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड के टर्म वन की परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। सचिव ने आगे लिखा कि, अब परीक्षाएं कब होंगी इसके बारे में सूचना पहले ही दे दी जाएगी।
गौरतलब है कि ये पहली बार है जब CISE दसवी और बारहवी के लिए सेमेस्टर प्रणाली को लागू कर रहा है। यही नहीं संस्था ने परिक्षाओं को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है। 15 नवंबर को आयोजित बोर्ड परीक्षाओं को अब स्थगित कर दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles