Wednesday, April 2, 2025

बेवजह होते हैं घर में झगड़े, तो जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स

हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति का वास हो. जिसके लिए आप हर एक कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि आपके घर में हर दिन छोटी-छोटी बातों से झगड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से घर का वातावरण खराब हो जाता है. बेवजह झगड़े होने का कारण आपके घर का वास्तुशास्त्र भी हो सकता है.

अगर आपके घर में वास्तुदोष फैला हुआ है तो आपके पार्टनर के साथ बेवजह झगड़े हो सकते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि घर में आप बहुत सी ऐसी गलतियां करते हैं जो आपके घर के वास्तुदोष को बढ़ाता है. आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में

  • मेंडेरियन डक

अगर आपके घर में हर दिन बेफालतू के झगड़े होते हैं तो आपको अपने बेडरुम में मेंडेरियन डक का एक जोड़ा रखना चाहिए. इससे आपके घर में फालतू के झगड़े होना बंद हो जाएंगे और आपस में प्यार बना रहेगा.

  • बेडरुम की दिशा

घर में बेवजह के झगड़ों से बचने के लिए घर के सदस्यों के बेडरुम सही दिशा में होने चाहिए. दांपत्य जोड़ी का बेडरुम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इससे आपके बीच प्यार हमेशा बरकारा रहेगा.

  • बेडरुम की दीवारों का रंग

अपने घर के बेडरुम में डार्क रंग नहीं करवाना चाहिए. हल्के रंगों को करवाने से आपके बीच प्यार और विश्वास सदा बना रहेगा. साथ ही घर का वास्तु दोष भी कम होगा.

  • घर की तिजौरी

घर को वास्तुदोष से मुक्त रखने के लिए घर की तिजौरी को उत्तर या पूर्व दिशा में रखनी चाहिए. इससे फालतू खर्चों से मुक्ति मिलती है और घर का वास्तुदोष भी समाप्त होता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles