कहते हैं कि प्रकृति ने मानव शरीर को बड़े ही नाजुक से बनाया है. मानव एक ऐसा प्राणी होता है जिसका हर एक बॉडी पार्ट लगातार काम करता है. फिर चाहें मस्तिष्क हो या फिर नाखून. बहुत कम लोग जानते हैं कि लंबे सुडोल, और बेहतरीन लुक के नाखून देखने में भले ही आपको अच्छे लगे पर इनके अंदर कई सारी बड़ी बीमारियों का घरौंदा पल रहा होता है. नाखून के रंगों से भी आप पता लगा सकते हैं कि आपको किस बीमारी ने घेर रखा है.
1 नाखून का रंग – नाखूनों का रंग फीका पड़ना या फिर बेरंग होना, किसी प्रकार के इंफेक्शन, पोषण की कमी या शरीर के आंतरिक अंगों की समस्याओं की ओर इशारा करते हैं। नाखूनों का रंग ब्राउन या डार्क होना थायरॉइड या कुपोषण के कारण हो सकते हैं, वहीं नाखूनों का सफेद होना आयरन की कमी का संकेत हैं।
2 नाखून का पीला होना – हाथों की ऊंगलियों के नाखून का रंग पीला पड़ना, यूं तो नेल पॉलिश के अत्यधिक प्रयोग के कारण हो सकता है, लेकिन इसके पीछे फंगल इंफेक्शन या सायरोसिस जैसे गंभीर कारण भी हो सकते हैं। नीलापन या सिलेटी रंग लिए हुए नाखूनों का मतलब है कि आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और उसे ऑक्सीजन की आवश्यकता है।
3 कमजोर व भुरभुरे से नाखून – रूखे, कमजोर और भुरभुरे से नाखून, जो जल्दी टूट जाते हों, उनक सीधा संबंध थायरॉइड या फंगल इंफेक्शन से होता है। यह एक तरक के फंगस के कारण भी हो सकते हैं जो आपकी त्वचा व मुंह पर रेशेज के रूप में सामने आते हैं।
4 मोटे नाखून – सामान्यत: नाखूनों की यह स्थिति फंगल इंफेक्शन के कारण होती है लेकिन अगर इसे गंभीरता से लिया जाए, तो आर्थ्राराइटिस, डाइबिटीज, फेफड़ों में इंफेक्शन, एग्जिमा, सायरोसिस भी इसके कारण होते हैं। नाखूनों का कड़ा और मोटा होना, पीलापन, वृद्धि में कमी होना जैसे कारण इनके पीछे हो सकते हैं।
5 चम्मच आकार – अगर आपके नाखून चम्मच की आकृति लिए घुमावदार हैं, तो यह हाइपोक्रोमिक एनिमिया की ओर इशारा करने वाली कॉइलोनाइचिया बीमारी के कारण भी हो सकते हैं। इस तरह के नराखून लिवर की समस्याओं को भी दर्शाते हैं।
6 सफेद निशान या खरोंच युक्त नाखून – इस तरह के दाग अगर आपको अपने नाखूनों पर दिखाई दें, तो यह जेनेटिक समस्या हो सकती है। हालांकि साइरोसिस या एग्जिमा भी इस लक्षण के घेरे में आते हैं।
7 झुर्रीदार नाखून – कोशिका विभाजन के समय पोषण की कमी, नाखून में इंफेक्शन या किसी अंगुली में इंजुरी के कारण नाखून में यह समस्या हो सकती है। वहीं पोषण की कमी, कीमोथैरेपी, डाइबिटीज, अत्यधिक तापमान के कारण भी ऐसा होता है।
8 सफेद लाइन – नाखूनों के किनारे पर अक्सर सफेद लाइन दिखाई देती है। यह रक्त में प्रोटीन की कमी का लक्षण हो सकता है। इतना ही नहीं लिवर डिसीज, पोषण की कमी या फिर तनाव के कारण भी हो सकता है।
9 गहरे रंग की पट्टी – अगर आपको अपने नाखून पर गहरे रंग की पट्टियां बनी दिखाई देती हैं, जो सामान्यत: तो नुकसान रहित होती हैं, लेकिन यह एक प्रकार के स्किन कैंसर की निशानी भी हो सकती है, जो आपके अंगूठे या अंगुली में हो। ऐसा होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
10 लाल या ब्राउन धारी – नाखून के नीचे की ओर लाल या ब्राउन धारी होने पर वैसे कोई घबराने वाली बात नहीं होती, लेकिन अगर आथ्रॉइटिस या सायरोसिस के लक्षण भी महसूस हों, तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं।