योगी के मंत्री और पूर्वांचल के बड़़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापा

स्वामी प्रसाद मौर्य के घर

बदायूं। समाजवादी पार्टी के सांसद और लोकसभा चुनाव 2019 में बदायूं से पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर योगी आदित्यनाथ के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा है। धर्मेंद्र यादव का आरोप है कि बदायूं में उनके घर पर अराजक तत्व छुपे हैं।

धर्मेंद्र यादव ने सवाल भी पूछा कि आखिर किस हैसियत से स्वामी प्रसाद मौर्या जिले में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी संघप्रिया गौतम की खातिर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं। सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह राठौर एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ छापामारी की, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य अपने आवास पर नहीं मिले। इसके अलावा सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर के कई होटलों में छापामारी की जिससे अफरातफरी का माहौल रहा।

बदायूं में स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास विकास कालोनी के आवास में बाहरी लोगों के रुके होने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की। इसी आवास में भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा भी रहती हैं। पिता कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के रुके होने की बात सपा प्रत्याशी सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से की थी। भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य किराये के घर पर रह रहे हैं।

Previous articleक्रिकेट के बाद चुनावी पारी के लिए तैयार गौतम गंभीर, ​आज दाखिल करेंगे नामांकन
Next articleकहीं आपके नाखून में ऐसे निशान तो नहीं, थायरॉयड के हैं लक्षण