Saturday, March 29, 2025

मानसून की वापसी, इन राज्यों में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश !

देश की राजधानी दिल्ली में इस समय G20 का आयोजन हो रहा है और शनिवार रात से ही दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। आज रविवार सुबह भी यहां तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं ने मौसम को सुहावना कर दिया है। आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि आज रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेग। देश में पिछले 2-3 दिन से बारिश का एक बार फिर सिलसिला शुरू हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुमानों के मुताबिक आज मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में बारिश होगी। जबकि महाराष्ट्र और नार्थईस्ट भारत में 9 सितंबर से शुरू हुई बारिश के 12 सितंबर तक उसी तीव्रता से जारी रहने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुमानों के मुताबिक आज यानी 10 सितंबर को कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। वहीं नार्थईस्ट राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है इसकी बात करें तो 12 सितंबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में आज और कल (यानी 10 और 11 सितंबर को ) बारिश के कारण मौसम खुशनुमा रहने वाला है। अपने अपडेट में IMD ने बताया कि 12 सितंबर को असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम का मिजाज जब से बदला है तब से गर्मी का सितम झेल रहे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लोगों को राहत मिली है। शनिवार से इन राज्यों में अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। इसके अलावा बिहार के 18 जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, सारण, पटना, बक्सर, गया, नवादा, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली जैसे जिलों आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लिए भी अलगे 4 दिनों के लिए अलर्ट किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles