दिल्ली-NCR में बारिश के साथ पड़े ओले, 7 राज्यों के लिए जारी चेतावनी, 2 राज्यों में रेड अलर्ट
मौसम ने उत्तर भारत में अचानक अपने तेवर बदले हैं. जहां दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मूसलाधार बारिश जारी है, तो वहीं साथ में यहां ओले भी पड़े. जहां पिछले तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है, तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के लिए भी चेतावनी जारी की है. आने वाले दिनों में इन इलाकों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी इलाकों में बारी बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की गई है.
कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी
मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत कई मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई और ओले भी पड़े. वहीं पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी जारी है. रविवार रात से मौसम ने कुछ ऐसी करवट बदली कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो गया. वहीं सोमवार रात में मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण मौसम फिर से ठंडा हो गया है. दिल्ली में मंगलवार को तापमान 13 डिग्री है, तो वहीं केदारनाथ में तापमान -6 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम और कई रंग दिखा सकता है.