शायर इमरान प्रतापगढ़ी को 1.4 करोड़ का नोटिस, धारा 144 के उल्लंघन का है आरोप

CAA और NRC को लेकर देश के कई जगहों पर प्रदर्शन जारी है। जिस सिलसिले में यूपी के मुरादाबाद में भी 29 जनवरी से धरना प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में शामिल होकर लोगों को भड़काने और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप ने जिला प्रशासन ने शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर 1.4 करोड़ का जुर्माना लगाया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- वह इस तरह के आंदोलनों का हिस्सा बनते रहेंगे।

 

नोटिस में सामाजिक सौहार्द को खतरा बताया गया है। प्रशासन के अनुसार कानून-व्यवस्था पर खर्च हो रहा है। अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने अब तक 144 लोगों को इस तरह का नोटिस जारी किया है। इसमें सबसे ज्यादा राशि इमरान प्रतापगढ़ी की है।

नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा सीएए के विरोध में मुरादाबाद शहर में धारा 144 लागू होने बाद भी ईदगाह पर समुदाय विशेष के लोगों को आह्वान कर उनको भड़का कर एकत्रित किया जा रहा है। 144 का उल्लंघन कर अपने सहयोगियों, साथियों और महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में एकत्र होकर विभिन्न समुदायों के बीच असौहार्द, शत्रुता, घृणा और वैमनस्य की भावना फैलाई जा रही है। इसके कारण जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती करनी पड़ रही है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पुलिसबल की प्रतिदिन का व्यय 13 लाख 42 हजार 500 रुपए हो रहा है। अब तक एक करोड़ चार लाख आठ हजार 693 रुपए का राजकीय कोष का खर्च हो चुका है, जिसकी वसूली आपसे की जा सकती है।

नोटिस के सवाल पर उन्होंने कहा कि देशभर में जितने आंदोलन चल रहे हैं, सरकार मुझे उसका जिम्मेदार मानती है तो मुझे खुशी है। मैं आगे भी ऐसे सभी आंदोलनों में हिस्सा लेता रहूंगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles