इस्लामाबाद: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘शांति लाने’ को एक मौका देने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वह अपने शब्दों पर कायम रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को ‘कार्रवाई करने योग्य सुबूत’ देता है तो वह तत्काल उपयुक्त कदम उठाएंगे.
रविवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय के जारी बयान के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी इस बात पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई करने योग्य सुबूत देगा तो वह तत्काल कार्रवाई करेंगे.’ पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को शांति को एक और मौका देना चाहिए.
इमरान खान का यह बयान राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस रैली के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है. आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा. यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है.’
इससे पहले 19 फरवरी को इमरान खान ने पुलवामा हमले को लेकर भारत से सुबूत मांगा था. उन्होंने यह भी कहा था कि इगर भारत कोई जवाबी कार्रवाई करता है तो हम भी कड़े जवाब के लिए तैयार हैं. लेकिन इसपर भारत ने कहा था कि खान का हमले के सुबूत मांगना सिर्फ बहानेबाजी है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और करीब पांच जवान जख्मी हो गए थे.