पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली जेल की सज़ा को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने रद्द करके उन्हें जमानत भी दे दी। इसे करीब एक महीने का समय हो गया, पर सज़ा रद्द होने और जमानत मिलने के बावजूद भी इमरान अभी भी जेल में ही हैं।
#BREAKING Pakistan ex-PM Khan indicted in leaked documents case: prosecutor pic.twitter.com/rNGFryuKfM
— AFP News Agency (@AFP) October 23, 2023
इसकी वजह है सिफर केस में इमरान की गिरफ्तारी। सिफर केस पाकिस्तान के सीक्रेट डेमोक्रेटिक डॉक्यूमेंट्स के लीक होने से जुड़ा है। इस मामले में अब इमरान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसकी वजह है पाकिस्तान के एक कोर्ट का आज सुनाया फैसला, जिसके अनुसार इमरान को इस मामले में दोषी करार दिया गया है। ऐसे में इमरान को अब रावलपिंडी की अदियाला जेल से बाहर आने के लिए और इंतज़ार करना पड़ेगा।