TVS ने लॉन्च किया सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये है कीमत

TVS ने लॉन्च किया सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये है कीमत

दुबई में टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपना नया और सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘TVS X’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु, बिना फेम इंसेंटिव)रखी है। इस स्कूटर की बुकिंग्स भी शुरू हो गई है। कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी नवंबर के अंत से फेज अनुसार शुरू करेगी। आपको बता दें कि नए TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.44 kWh की बैटरी दी गयी है, और यह फुल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज देगा। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105kmph है और सिर्फ 2.6 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है।

यह स्कूटर तीन राइडिंग मोड – एक्सटेल्थ, एक्सट्राइड, एक्सोनिक में आता है। इसमें ऑटो होल्ड फंक्शन, नई जनरेशन एबीएस, क्रूज कंट्रोल मिलता है। ब्रेकिंग के लिए सामने 220mm व पीछे 195mm के Disc दिए गये है। वहीं सीट की ऊंचाई 770mm है। कंपनी ने इस स्कूटर को एक्सलेटन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, और इसे मैक्सी स्टाइल फॉर्मेट दिया गया है। इस स्कूटर में 3000W चार्जर से 50 मिनट में 0 – 50% तक व 950 W के चार्जर से 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। इसमें 3 kW का फास्ट चार्जर मिलता है।

इस नए स्कूटर में 10.2-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जोकि कई शानदार जानकारियों से लैस है, इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इतना ही नहीं स्कूटर में नया नेविगेशन सिस्टम ‘नावप्रो’ दिया गया है। वहीं पहली बार किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लाइव व्हीकल लोकेशन शेयरिंग फीचर दिया गया है। यह स्कूटर स्प्लिट सीट के साथ आता है। इसके अलावा इस स्कूटर में प्लेटेक एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से आप रील्स देख सकते है, गेम खेल सकते है या म्यूजिक का मजा ले सकते है।

Previous articleस्टाफ नर्स के लिए एक पद पर 40 दावेदार, अब UPPSC दो चरण में कराएगी परीक्षा
Next articleइमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, डॉक्यूमेंट्स लीक मामले में हुए दोषी करार