पाक पीएम का दावा, ‘नेशनल डे’ पर PM मोदी से मिला यह खास संदेश

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आज यानी 23 मार्च को नेशनल डे मनाया जाता है. इस मौके पर वहां के पीएम इमरान खान ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले शुक्रवार को उन्हें बधाई का संदेश भेजा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने दावा किया है कि ‘पाकिस्तान नेशनल डे पर मोदी का मैसेज मिला, उन्होंने लिखा- मैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर पाकिस्तान को शुभकामनाएं देता हूं. ये समय है कि उप-महाद्वीप के लोग आतंक और भयमुक्त होकर साथ में मिलकर लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगति के लिए काम करें.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ समारोह में किसी भी आधिकारिक प्रतिनिधि को नहीं भेजने का फैसला किया है. भारत 23 मार्च को आयोजित होने जा रहे ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ का बहिष्कार कर रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया, जिसकी वजह से भारत ने इसका बहिष्कार किया.

बता दें 26 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में दरार चल रही है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Previous articleशहीद दिवस 2019: PM मोदी समेत इन नेताओं ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को किया नमन
Next articleलोकसभा चुनाव: बिहार में NDA उम्मीदवारों का ऐलान, शत्रुघ्न सिन्हा का पत्ता साफ, बेगूसराय से गिरिराज