पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर से शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार यानी बीते कल रावलपिंडी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम इमरान ने कहा कि उनकी हत्या की कोशिश में तीन शूटर संलिप्त थे।
जिन दो हमलावरों की पहले से शिनास्त की गई थी, वह उन पर और पीटीआई के अन्य बड़े नेताओं पर फायरिंग करने वाले थे और दूसरे शूटर ने कंटेनर के मोर्चे पर फायरिंग की।
पाकिस्तान के प्रमुख डॉन अखबार ने बताया कि 70 साल के खान ने आरोप लगाया है कि तीसरे शूटर ने जनसभा में एक शख्स को मार डाला. जबकि वह उन्हें मारने का प्रयास कर रहा था. इमरान ने आगे कहा कि,एक बार फिर पीएम शाहबाज शरीफ, इंटरनल अफेयर मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर पर हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाया है. खान ने कहा कि आने वाले समय में उन पर फिर से आत्मघाती हमला किया जा सकता है