जब नशे की हालत में संजय दत्त ने इस अभिनेत्री को चाकू लेकर दौड़ाया था, फिर सुनील दत्त ने किया था बुरा हाल

Sanjay Dutt: बॉलीवुड में बाबा के नाम से मशहूर अभिनेता संजय दत्त का नाम हमेशा विवादों से घिरा रहा है। जब से उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, कभी वह ड्रग्स, कभी खतरनाक हथियारों को छिपाने या कभी अन्य कलाकारों से हुए झगड़े को लेकर विवाद में रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। इसी वजह है कि उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘संजू’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

अभिनेता संजय दत्त की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रही है। संजय दत्त का करियर बहुत ही उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की ज़िंदगी की कई अनसुनी कहानी सामने आई थी। आज हम आपको संजय दत्त से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

दरअसल, किस्सा ये है कि संजय दत्त एक बार गुस्से में पद्मिनी कोल्हापुरे के पीछे चाकू लेकर दौड़े थे। तो जानिए आगे क्या हुआ और कैसे शांत हुआ संजय दत्त का गुस्सा? संजय दत्त और मशहूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरी को एक साथ पर्दे पर खूब पसंद किया जाता था। विधाता, बेकरार, कुर्बानी रंग लाएगी और दो दिलों की दास्तां जैसी कई फिल्मों में दोनों साथ नज़र आ चुके हैं। एक बार फिल्म विधाता की लॉन्च पार्टी में संजू बाबा शराब पीकर नशे में पहुंचे थे और फिर वहां जो हुआ वो ज़िंदगी भर का किस्सा बन गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles