लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में हलसी प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 50 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। पीड़ित सभी विद्यार्थियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लखीसराय के एक अधिकारी ने बताया कि महारथ मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब 51 बच्चे पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत करने लगे। सभी को आनन-फानन में पड़ोसी जिले जमुई के सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
सातवें चरण के जांच में 124 नामांकन पत्र निरस्त
लखीसराय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित बच्चों में से 48 बच्चों को शाम में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हलसी के प्रखंड विकास अधिकारी प्रीतम आनंद ने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक भोजन बनाने में अशुद्घ जल का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है, और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि विषाक्त भोजन की आंशका व्यक्त की गई है।