Friday, April 4, 2025

RR का तीसरा विकेट भी गिरा, संजू सैमसन अभी भी क्रीज पर !

IPL  2021 में अब RR  का मुकाबला SRH  से है. सनराइजर्स हैदराबाद का तो सफर अब इस आईपीएल में  लगभग खत्म हो गया है, लेकिन हां, RR  के लिए उम्मीद अभी भी जगी हुई हैं
IPL  2021 में अब RR का मुकाबला SRH  से है. सनराइजर्स हैदराबाद का तो सफर अब इस IPL में लगभग  समाप्त  हो गया है, लेकिन हां, RR  के लिए उम्मीद अभी भी जगी हुई हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि टीम इस मैच को जीते.RR  की बात करें तो टीम के कुछ बैट्समैन  तो अच्‍छा कर रहे हैं, लेकिन जब तक पूरी टीम अच्छा  नहीं करेगी, तब तक जीत मिलना कुछ असंभव   है. ये मैच आईपीएल 2021 की प्‍वाइंट्स टेबल में नीचे की टीमों के बीच हैं. RR 6  स्थान पर है, वहीं SRH  की टीम 8  नंबर पर है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles