श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सर्वे को दी मंजूरी

श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,

श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि विवाद में विवादित परिसर का सर्वे करने का आदेश दे दिया है. इसके लिए 3 कमिश्‍नर भी नियुक्‍त कर दिए गए हैं. मथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह का मामला वर्षों से कानूनी दांव-पेच में फंसा हुआ है.

श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि का सर्वे कराने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इसको लेकर महत्‍वपूर्ण आदेश दिया है. कोर्ट कमिश्‍नर विवादित परिसर का सर्वेक्षण करेंगे.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-शाही ईदगाह मामले में महत्‍वपूर्ण फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया है. सर्वे के काम के लिए कमिश्‍नर नियुक्‍त किए जाएंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3 अधिवक्ताओं को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर विवादित परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया है.

जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने यह महत्‍वपूर्ण निर्णय दिया है. हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से इसको लेकर अर्जी दाखिल की गई थी. अर्जी में एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वे कराए जाने की मांग की गई थी. अर्जी पर सुनवाई होने के बाद जस्टिस मयंक कुमार जैन ने 16 नवंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Previous articleबजरंग पूनिया ने NADA पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘एक्सपायर किट से किया जा रहा पहलवानों का डोप टेस्‍ट’
Next articleमहिलाओं को पीरियड के दौरान छुट्टी की जरूरत नहीं है, यह कोई विकलांगता नहीं: स्‍मृ‌ति इरानी