महिलाओं को पीरियड के दौरान छुट्टी की जरूरत नहीं है, यह कोई विकलांगता नहीं: स्‍मृ‌ति इरानी

महिलाओं को पीरियड के दौरान छुट्टी की जरूरत नहीं है, यह कोई विकलांगता नहीं: स्‍मृ‌ति इरानी
स्‍मृति इरानी राज्यसभा में मासिक धर्म के दौरान छुट्टी मिलनी चाह‌िए या नहीं, इससे जुड़ा सवाल पूछा गया। इस पर स्मृति इरानी ने कहा, इसकी जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी ने कहा, मासिक धर्म को महिला जिंदगी का स्वाभाविक हिस्सा मानती हैं, यह कोई विकलांगता नहीं है।
स्‍मृति इरानी ने कहा, “माहवारी वाली महिला होने के नाते मैं कह सकती हूं, माहवारी और उसका चक्र कोई विकलांगता नहीं है। महिला की जीवन यात्रा का स्वाभाविक अंग है। आज महिलाएं अधिक से अधिक आर्थिक मौकों की तलाश कर रही है, मैं इस पर अपनी व्यक्तिगत राय रखना चाहूंगी।”
केंद्रयी महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने बताया, केंद्रीय स्वास्‍थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हितधारकों के परामर्श से मासिक धर्म स्वच्छता नीति का मसौदा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र पहले से ही 10-19 आयु वर्ग की लड़कियों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक योजना लागू कर रहा है।

Previous articleश्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सर्वे को दी मंजूरी
Next article8GB RAM वाला Lava Yuva 3 Pro लॉन्च, कीमत 9 हजार से कम