नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के 7 जनपदों को मिला टॉप 10 में स्थान !

उत्तर प्रदेश : नीति आयोग ने जुलाई-अगस्त 2021 के सर्वे के मुताबिक  देश के अति पिछड़े 112 जनपदों की डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी है. नीति आयोग की तरफ से जारी जुलाई-अगस्त 2021 डेल्टा रिपोर्ट में देशभर के आकांक्षात्मक जिलों की लिस्ट में राज्य के 8 जिलों में से 7 जिलों  ने टॉप 10 में जगह बनाया है. यह जिले सिद्धार्थनगर, बहराइच, सोनभद्र, श्रावस्ती, फतेहपुर, चित्रकूट और चंदौली हैं.

 

फतेहपुर ने नीति आयोग के निर्धारित मानकों पर काम  करते हुए पूरे देश में विकास के क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त  किया है. वहीं, तीसरे स्थान पर सिद्धार्थनगर, चौथे पर सोनभद्र, पांचवें पर चित्रकूट, सातवें पर बहराइच, आठवें पर श्रावस्ती और नौवें पर चंदौली ने जगह बनाई है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि प्रदेश  के 8 आकांक्षात्मक जनपदों  में चित्रकूट और फतेहपुर ने नीति आयोग के मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. साथ ही आयोग ने इन जिलों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया है. नीति आयोग की ओवरआल डेल्टा रैंकिंग में चित्रकूट ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण समेत  अनेक मानकों पर देशभर में पांचवा स्थान प्राप्त किया है.
आपको ज्ञात करा दें  कि डेल्टा रैंकिंग में छह विकासात्मक क्षेत्र स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा विकास सम्मिलित  हैं, जिन्हें रैंकिंग के लिए ध्यान में रखा गया है. आकांक्षी जनपदों की रैंकिंग हर माह  जारी की जाती है. आकांक्षी जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में प्रारम्भ किया गया था. इसका मूल मकसद उन जनपदों  को आगे बढ़ाना है, जिनमें महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में कम प्रगति देखी गई है और कम विकसित क्षेत्रों के तौर पर सामने आए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles