भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 313 नए केस दर्ज, 181 मरीजों की हुई मृत्यु !

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस  के 14 हजार 313 नए केस दर्ज, 181 मरीजों की हुई मृत्यु !
नई दिल्ली: भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के केस में निरंतर कमी देखने को मिल रही है। दरअसल बीते कुछ दिनों से कोविड  के 20 हजार से कम केस देखने को ,मिले  है। जिसको ध्यान में रखते हुए बता दें कि देश  में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,313 नए केस सामने आए हैं।
ज्ञात हो कि देशभर में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के अंतर्गत अब तक 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार से अधिक कोविड के टीके लगाए जा चुके है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 181 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2 लाख 14 हजार 900 हैं। दरअसल, इससे पहले सोमवार को कोरोना के 18 हजार 132 नए मामले सामने आए थे और 193 लोगों की मौतें दर्ज़ की गई थी।
बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में कल (11 अक्टूबर) कोरोना वायरस के लिए 58 करोड़ 50 लाख 38 हजार 43 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल 11 लाख 81 हजार 766 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 65 लाख 86 हजार 92 डोज़ दी गईं थी। जिसके बाद कोरोना वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार 49 हो गया है।
  • कुल मामले: 3,39,85,920
  • सक्रिय मामले: 2,14,900
  • कुल रिकवरी: 3,33,20,057
  • मृत्यु: 4,50,963
  • कुल वैक्सीनेशन: 95,89,78,049
Previous articleयूपी के नेताओं की बैठक सोमवार को दिल्ली केंद्रीय नेताओं के साथ 4 घंटे तक चली ,100 दिन में 100 कार्यक्रम से दी जाएगी इसे रफ़्तार !
Next articleरामलीला में रावण ने दबंग बनकर किया शानदार भांगड़ा, वायरल वीडियो देख खुश हुए लोग !