रामलीला में रावण ने दबंग बनकर किया शानदार भांगड़ा, वायरल वीडियो देख खुश हुए लोग !

रामलीला में रावण ने  दबंग बनकर किया शानदार  भांगड़ा, वायरल वीडियो देख खुश हुए लोग !
आधुनिक दुनिया के अपने फायदे -नुकसान है. खैर इससे अलग इस प्लेटफॉर्म का लाभ  ये है कि यहां कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है, जो बेहद दुर्लभ होती है. कई बार कुछ वीडियो लोगों का दिल को छू जाता हैं. वहीं कुछ एक बार बेहद हैरान करने वाली घटनाओं से हमारा पाला सोशल मीडिया के जरिए ही पड़ता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मस्त  वाकया जमकर वायरल हो रहा है.
इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हुआ है, उसमें एक ‘रावण’ को जबरदस्त  अंदाज में भांगड़ा करते हुए देखा जा सकता है. असल में ये वीडियो किसी ‘रामलीला’ के मंचन का लग रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि मंच  पर ‘रावण’ के रोल में एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए है. वहीं बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है. गाने पर ‘रावण’ मगन हो कर भांगड़ा कर रहा है. जबकि मंच पर उपस्थित  अन्य लोग भी रावण के साथ नृत्य  कर रहे हैं.

दर्शक बनकर बैठे लोग जमकर रावण के नृत्य  का आनंद  उठा रहे हैं. लोगों को रावण का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इसलिए लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर साझा  कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने कहा कि रावण का ये अंदाज सच में लोगों का दिल खुश कर दिया है। 
सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को IPS रूपिन शर्मा ने साझा  किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ पंजाब में एक ‘रावण’ रामलीला के दौरान भांगड़ा को एन्जॉय कर रहा है. खबर लिखे जाने तक ही वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया पर वीडियो में दिख रहे रावण की सराहना  करते नहीं थक रहे. यही कारण  है कि ये वीडियो जमकर पॉपुलर हो रहा है.
हालांकि वीडियो कब का है, इस बारे में कुछ पता नहीं चल  पाया है . लेकिन इंटरनेट की दुनिया में पोस्ट किया गया ये वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. वीडियो पर किए गए टिप्पणी  देखकर हर किसी को अंदाजा हो जाएगा कि रावण का दबंग स्टाइल लोगों को कितना पसंद आ रहा है.
Previous articleभारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 313 नए केस दर्ज, 181 मरीजों की हुई मृत्यु !
Next articleNHRC Foundation Day के कार्यक्रम में PM मोदी, बोले- हमने सदियों तक अपने अधिकारों के लिए किया संघर्ष !