नई दिल्ली: विपक्षी दल भारत निर्वाचन आयोग को ईवीएम से चुनाव को लेकर आए दिन निशाने पर लेते रहते हैं. लेकिन जिस तरह की गड़बड़ी मतदाता सूचियों में हो रही है, उस पर किसी भी राजनैतिक दल का ध्यान नहीं हैं. यूपी के बलिया में तो मतदाता सूची बनाने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई हैं. जिले की सदर तहसील में हाथी, कबूतर, हिरन से लेकर अभिनेएत्री सनी लियोनी भी वोटिंग लिस्ट में फोटो के साथ दिखाई दे रहीं हैं.
ये भी पढ़ें- दुबलेपन से परेशान होकर 22 साल की युवती ने कर ली आत्महत्या
मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर आ रही इन गड़बड़ियों पर अधिकारी अपनी गर्दर बचाने की जुगत में जुट गए हैं. ये गड़बड़ियां कई लोगों के नाम और फोटो में हुई हैं. बलिया तहसील में मतदाता सूची में प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री नारद राय की जगह हाथी की फोटो लगी हुई है. जिसके बाद तहसीलदार ने डेटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
वहीं विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के फोटो की जगह पर सनी लियोनी की तस्वीर लगी हुई है. इसके साथ ही अंकुर सिंह नाम के व्यक्ति के फोटो की जगह हिरन और कुमार गौरव के फोटो की जगह पर कबूतर की तस्वीर लगी हुई है.
हैरान कर देने वाली बात ये है कि, इस मामले में जिस डेटा ऑपटेर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, फौरन उसका तबादला बेल्थरा रोड तहसील के लिए कर दिया गया है. इस मामले में उपजिलाधिकारी अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि, यह मामला उनके कार्यकाल के पहले का है लेकिन पुलिस द्वारा जांच करने पर सब कुछ सामने आ जाएगा.