बीजेपी नेता के घर आयकर विभाग का छापा दूसरे दिन भी जारी, 72 लाख रुपए हुए जब्त

आयकर विभाग की छापेमारी बीजेपी नेता अनिल गोयल के स्थल पर दूसरे दिन भी जारी रहा. अनिल गोयल के साथ-साथ इनकम टैक्स का छापा उनके कारोबारी सहयोगी गर्ग परिवार के स्थलों पर भी छापा पड़ा. छापेमारी में इनकम टैक्स ने 72 लाख रुपए जब्त किए.

छापेमारी का दूसरा दिन

जानकारी के मुताबिक छापेमारी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा और दूसरे दिन इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गोयल परिवार के प्रतिष्ठानों व अन्य स्थानों पर अघोषित रूप से रखे गए करीब 72 लाख रुपये जब्त कर लिए और साथ ही  गोयल व गर्ग परिवार के 11 लॉकर भी सील किए गए हैं.

बीजेपी नेता अनिल गोयल के पास तीन किलो जेवर बरामद हुए हैं, फिलहाल इन्हें जब्त नहीं किया गया है. इसी तरह रुड़की स्थित एलएमडी एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी नरेश गर्ग, शशि गर्ग आदि के अलग ठिकानों से 15 लाख रुपये मिले और फिलहाल यह राशि भी जब्त नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- सपा-बसपा गठबंधन में कूदे शिवपाल, बोले-हमारे बिना गठबंधन पूरा नहीं

15 लॉकर्स हुए सील

सील किए गए 11 लॉकर्स में सात लॉकर्स गोयल परिवार के हैं तो वहीं 4 लॉकर्स गर्ग परिवार के हैं. इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग के निदेशक के मुताबि इन लॉकर्स को सोमवार को खोलकर कार्रवाई की जाएगी. उनके मुताबिक इतना जरुर पता चला है कि लॉकर्स में गहने रखे हुए हैं.

प्रधान निदेशक ने जानकारी दी कि गोयल परिवार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अघोषित स्टॉक भी पकड़ा गया है.जिसमें देहरादून के गांधी रोड स्थित क्वालिटी हार्डवेयर प्रतिष्ठान में पांच करोड़ रुपये का स्टॉक रिकॉर्ड से अधिक पाया गया. जबकि, अभी इसी भवन में स्थित गोदाम में रखे स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. देर रात तक जारी छापे की कार्रवाई चल रही थी. टीम ने अभी तक सैकड़ों की संख्या में आय-व्यय, जमीनों की खरीद-फरोख्त, पेनी स्टॉक, विभिन्न कंपनियों से संबंधित दस्तावेज जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- मायावती बोली 38-38 सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टी, मायावती का अपमान मेरा अपमान -अखिलेश

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles