IND vs AUS 1st T20 : इंडिया की कंगारुओं से भिड़ंत आज, आस्ट्रेलिया पर भारी है टीम इंडिया

मोहाली: ऑस्ट्रेलिया में आगामी माह प्रारंभ होने वाले T20 विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने का वक्त आ गया है। इससे अच्छा क्या हो सकता है कि विश्व कप मेजबान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंडिया आज से अपने को भापने मैदान में उतरेगा ।इंडिया अपने कॉम्बिनेशन स्पेशल रूप मिडिलॉर्डर से संबंधित मसले को सुलझाने की कोशिश करेगा ।

विश्व कप से पूर्व होने वाले छह मुकाबलों में कुछ तेज गेंदबाजों को भले ही रेस्ट दिया गया है लेकिन इसे छोड़कर इंडिया  अपनी स्ट्रॉन्ग टीम के साथ ही उतर रहा है। कंगारुओं के बाद इंडिया तीन मैचों के लिए दक्षिण  अफ्रीका की मेजबानी करेगा। कैप्टन रोहित शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ICC वर्ल्ड कप से पूर्व उनके खिलाड़ी सभी प्रश्नों का उत्तर ढूंढने की कोशिश करेंगे।

इंडिया ने भले की एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन उसने इस दौरान कई परिवर्तन  भी किए। भारत की गेंदबाजी की कमजोरियां भी इस प्रतियोगिता में खुलकर सामने आईं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से पिच पर मजबूती मिली है, लेकिन देखना होगा कि ये दोनों गेंदबाज कितनी जल्दी लय प्राप्त कर पाते हैं। दोनों इंजरी से ठीक होकर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में यह भी देखना होगा कि ये कैसा कमबैक कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles