IND vs AUS मेलबर्न T20 बारिश के कारण हुआ रद्द

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा दूसरा टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई. बारिश के कारण आस्ट्रेलिया अपनी पारी का ओवर नहीं खेल सकी. आस्ट्रेलिया की तरफ से बेन मैक्डरमोट ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए.

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को दो-दो सफलता मिली जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला.

आस्ट्रेलिया ने तीन मैच की सिरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को चार रनों से हराया था. बारिश के बाद खेल रूक गया था और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 19 ओवर में 137 रनों का टारगेट मिला. लेकिन जैसे ही भारतीय बल्लेबाज उतरने वाले थे उससे पहले ही बारिश ने फिर खलल डाला और मैच को रद्द करना पड़ा.

भारत अब इस टी20 सीरिज को नहीं जीत सकता. और अगर उसे इस सीरिज को आस्ट्रेलिया को जीतने से रोकना है कि आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा.

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान),  केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या,  भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान),  डार्सी शॉर्ट,  क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल,  मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडरमॉट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एंड्रयू टाई, एडम जांपा, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल.

Previous articleराजस्थान: 220 से ज्यादा प्रत्याशियों की उम्र 25-30 साल, 30 से ज्यादा महिलाएं
Next articleअंशु प्रकाश की जगह आए विजय कुमार, कहीं बढ़ न जाए केंद्र और आप सरकार की रार