राजस्थान: 220 से ज्यादा प्रत्याशियों की उम्र 25-30 साल, 30 से ज्यादा महिलाएं

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में युवा प्रत्याशियों ने भारी संख्या में नामांकन दाखिल किए हैं. राज्य चुनाव अधिकारी की तरफ से जो आकड़ें जारी किए गए उसके मुताबिक, 220 से ज्यादा ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी उम्र 30 साल या इससे भी कम है. यही नहीं इसमें 30 से ज्यादा प्रत्याशी महिला हैं. वहीं ज्यादातर युवा प्रत्याशी या तो स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे हैं या फिर क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस को बड़ा झटका, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष के साथ 35 जिला अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

युवा महिला उम्मीदवारों का भी हाल कुछ ऐसा ही है. हालांकि, 2 सीटों पर प्रमुख दलों यानि बीजेपी और कांग्रेस ने ऐसी महिला उम्मीदवारों को उतारा है जिनकि उम्र 30 साल से कम है. बीजेपी ने फतेहपुर विधानसभा सीट से 27 साल की सुनिया कुमारी को टिकट दिया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने मेरता विधानसभा सीट से 28 साल के सोनू चित्रा को टिकट दिया है.

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए 3293 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 2873 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया था. वहीं वैध पाए गए 2873 उम्मीदवारों में से 579 उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपने नाम वापस ले लिए थे, जिसके बाद कुल उम्मीदवार 2294 बचे हैं. जिसमें से 10 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 साल या इससे भी कम हैं.

 

Previous articleटेलीविजन चैनलों को विज्ञापन देने में बीजेपी सबसे आगे
Next articleIND vs AUS मेलबर्न T20 बारिश के कारण हुआ रद्द