IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चोटिल होने के चलते इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

IND vs AUS: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल फिर इंग्लैंड टूर पर ऐतिहासिक प्रदर्शन उसके बाद एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम का सामना अब डोमेस्टिक सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह पांच मुकाबलों की टी20 श्रृंखला 9 दिसंबर से प्रारंभ होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी। अगले वर्ष होने वाले वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस श्रृंखला के लिए BCCI ने शुक्रवार यानी आज भारतीय स्क्वॉड का भी घोषणा कर दी है। अहम बात  यह रही है कि इसमें स्टार हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर को जगह नहीं मिली है।

दरअसल पूजा वस्त्राकर इंजरी से जूझ रहीं हैं और इसके चलते उन्हें टीम में नहीं शामिल किया गया है। बोर्ड ने स्क्वॉड जारी करते हुए नोट के साथ इसकी भी जानकारी साझा की है। इंडिया के इस नए टी20 स्क्वाड में दो नई प्लेयर अंजली सरवानी और देविका वैद्य को शामिल किया गया है। वहीं टीम की नेतृत्व नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी और स्मृति मंधाना वाइस कैप्टन के तौर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद से अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है। तो यह अब लंबे ब्रेक के बाद उनकी पहली श्रृंखला होगी।

टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मिली जगह 

हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मंधाना (वाइस कैप्टन), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल,जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस. मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर)।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles