इंडिया और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले का आज दूसरा दिन है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश फर्स्ट इनिंग में 227 रनों पर ढेर हो गई। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 314 रनों पर सिमट गई। टीम ने इसी के साथ 82 रनों की लीड भी हासिल कर ली।
227 रनों पर बांग्लादेश को ढेर करने के बाद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 37 ओवर में ही 4 विकेट खो बैठे। जिनमें से विराट कोहली, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और शुममन गिल का विकेट शामिल था। इन चार में से तीन विकेट तैजुल इस्लाम ने अपने नाम किए।
37 ओवर में 4 विकेट के नुकसान के बाद क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने आते ही विस्फोटक इनिंग खेली और टीम को स्थिर किया। पंत ने 93 रनों की पारी खेली वहीं अय्यर ने भी 87 रन बनाए हालांकि दोनों ही शतक पूरा नहीं कर पाए। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद टीम पत्तों की तरह बिखर गई। वहीं बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 4 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा शाकिब अल हसन ने भी 4 विकेट लिए