इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. समर्थक निर्णायक मुकाबले में इंडिया और पाकिस्तान को आमने सामने देखना चाहते हैं. ऐसा तभी पॉसिबल है जब आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा की टीम जोस बटलर इलेवन पर विजय प्राप्त कर ले . भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक दिन पूर्व विराट कोहली एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान घायल जरूर हो गए थे
लेकिन बेसिक ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने फिर अभ्यास करना शुरू कर दिया था. ऐसे में आज इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ ग्राउंड पर उतरने वाली है. दूसरी ओर अभी यह निर्धारित नहीं है कि इंग्लैंड की टीम ने आज फास्ट बॉलर मार्क वुड और विस्फोटक बैट्समैन डेविड मलान की वापसी हो पाएगी या नहीं. कैप्टन एक दिन पूर्व ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि अभी स्थिति साफ नहीं है. मुकाबले से ठीक पूर्व उनकी चोट का सही आकलन किया जाएगा.
𝗧𝗵𝗲 𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵-𝗗𝗮𝘆 𝗜𝘀 𝗨𝗽𝗼𝗻 𝗨𝘀! 👌 👌#TeamIndia geared up for the #T20WorldCup semi-final clash against England 👍 👍#INDvENG pic.twitter.com/PXZV2AY6wQ
— BCCI (@BCCI) November 10, 2022
लोकल टाइम के मुताबिक एडिलेड में शाम सात बजे से इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक,आज वहां बारिश के आसार है. हालांकि साथ ही यह भी साफ किया गया कि बारिश सुबह के समय होगी. शाम को मुकाबले के वक्त खराब मौसम के चलते रुकावट आने की आशंक कम है. ऐसे में समर्थकों को एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है. आसमान में दिन भर बादल जरूर मडरा रहे हैं. हाईएस्ट टेंपरेचर 24 और लोवेस्ट 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 20 किलोमीटर प्रति घंट की गति से हवाएं चलती रहेंगी