न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन के सेडान पार्क में खेले गए चौथे वनडे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत मात दी. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से पराजित किया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया टेस्ट मैच में सिर्फ 92 रनों पर ही सिमट कर रह गई. हार के बाद रोहित शर्मा ने बेहद दुख जताया और कहा कि ये बल्लेबाजी हमारे सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है.
बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बॉलिंग करते हुए भारत को 92 रनों पर ही समेट दिया और उसके बाद 14.4 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से ये लक्ष्य प्राप्त कर लिया. इस तरह भारत को 8 विकेट से पराजित होना पड़ा.
अब तक सबसे खराब प्रदर्शन-
रोहित शर्मा का यह 200वां वनडे इंटरनेशनल था लेकिन इसके परिणाम ने उन्हें बुरी तरह निराश किया. जानकारी हो कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया था. रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया स्विंग के आगे टिक नहीं पाई और इस तरीके के खराब प्रदर्शन का हमें अंदाजा भी नहीं थी.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए बधाई दी और कहा कि उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंद जब भी स्विंग होती है हमें दबाव को सोखना होगा. हमने गलती की, जब भी गेंद स्विंग होती है, उसे खेलना मुश्किल होता है. हमने खराब शॉट खेले. आगे भी हमें स्विंग होती गेंदें खेलने को मिलेंगी, जिसका सामना करना बेहद जरूरी है. रोहित ने हार पर कहा कि इस हार के हम लोग खुद दोषी हैं. एक समय टीम ठीकठाक स्थिति में थी लेकिन स्थितियां तेजी से बदलीं और हम मुश्किल में फंस गए.
न्यूजीलैंड की जीत के बाद कैप्टन केन विलियमसन ने कहा कि भारतीय टीम के 92 रनों पर ही मात देना काफी अच्छा रहा. हालांकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी कि विकेट इस तरह का व्यवहार करेगा. हम अपने गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हैं जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. भारत जैसी टीम के खिलाफ यह हमेशा कठिन चुनौती होता है.
ऐसे आउट हुई इंडियन टीम-
बता दें कि टीम इंडिया में सबसे पहले धवन छठे ओवर में 13 रन बनाते ही आउट हो गए. इसके बाद कैप्टन रोहित शर्मा भी खुद 7 रन पर सिमट गए. दो विकेट खोने के बाद रायडू आए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. रायडू के अलावा कार्तिक भी जीरो पर आउट हो गए. वहीं गिल ने महज 9 रन बनाए, पांड्या ने 16 और जाधव सिर्फ 1 ही रन बना पाने में कामयाब हो सके.