ये हैं भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के सबसे कम स्कोर

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए महज 92 रनों का ही स्कोर बनाया. हैमिल्टन के सेडान पार्क में खेले गए चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को करारी हार दी और 8 विकेट से पराजित कर दिया. बता दें कि वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का ये अब तक का सातंवा सबसे मिनिमम स्कोर है. जिसमें न्यूजीलैंड ने 212 गेंदे शेष रहते हुए भारत को सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर कर दिया.

टीम इंडिया के अब तक के सबसे कम स्कोर-

साल 2000-

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2000 में शारजाह में खेले  गए मैच में श्रीलंका के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाया था. श्रीलंका ने भारत की पारी को महज 54 रनों पर ही खत्म कर दिया था. ये अब तक का भारत वनडे के इतिहास में सबसे कम स्कोर दर्ज किया गया है.

साल 1981-

साल 2000 से पहले 1981 में सिडनी में खेले गए वनडे मैच में भारत सिर्फ 63 रनों पर सिमट गया था. इस वक्त भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल रहा था.

साल 1986-

कानपुर में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में भारत ने सिर्फ 78 रनों का स्कोर हासिल किया था.

साल 1978-

ये वनडे मैच सियालकोट में खेला गया था. 1978 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला और 79 रनों पर सिमट गए.

साल 2010-

दाम्बुला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में भारतीय टीम का 88 रनों का स्कोर रहा.

साल 2006-

2006 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 91 रनों का स्कोर बनाया था. अब इसके बाद गुरुवार को खेले गए मैच में भारत ने अब तक सातवां न्यूनतम स्कोर बनाया है.

इस शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया और कहा कि इस बार टीम धोनी और विराट कोहली के बिना मैच में उतरी थी इसीलिए हार गई. कुछ ट्रोलर्स ने कहा कि विराट कोहली छुट्टी पर क्या गए पूरी टीम भी पीछे पीछे चल पड़ी.

Previous articleIND vs NZ- 8 विकेट से हारी टीम इंडिया, रोहित ने कहा- इस हार का अंदाजा नहीं था
Next articleइस टीवी एक्टर ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, पिता ने कहा सुसाइड नहीं मर्डर है