IND vs PAK- पाकिस्तान पर यह विजय मेरे लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं: हार्दिक पांडेय

पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले के अंतिम ओवर में छक्का लगाकर भारत को विजय दिलाने वाले स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि यह विक्ट्री उनके लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं है क्योंकि 4 वर्ष पूर्व वह इसी ग्राउंड पर स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर गए थे और भविष्य को अंधकार में डालने वाली चोट से उबर कर वह यहां वापस आए थे. मुकाबले के बाद उन्होंने BCCI के लिए एक खास वीडियो में अपने समकक्ष खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से बातचीत करते हुए अपनी इस चोट और आज मन में क्या चल रहा है इस पर बातचीत की

ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक ने इस मैच में हरफनमौला प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रारंभिक 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और बाद में 17 बाल पर नॉटआउट 33 रन की बेहतरीन इनिंग खेली जिसमें, स्पिनर मोहम्मद नवाज पर लगाया गया विक्ट्री सिक्स भी शामिल है. चार वर्ष पूर्व एशिया कप में ही वह पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें तकरीबन तीन वर्ष तक खेल से दूर रहना पड़ा.

पांड्या ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई ) द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘इस जीत से मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह हमारे लिए बेहद इंपोर्टेंट थी. एक टीम के रूप में हमें चुनौती दी गई थी. रविंद्र जडेजा ने जिस तरह से अच्छी बैटिंग की उससे भी मैं खुश हूं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles