Thursday, April 3, 2025

IND vs SL: पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अक्षर पटेल को लेकर कही बड़ी बात,क्या खतरे में हैं इस दिग्गज ऑलराउंडर की जगह

भारत को आज श्रीलंका के विरुद्ध तीसरा और फाइनल टी-20 मुकाबला खेलना है, दूसरे टी-20 में अपनी बैटिंग से धमाल मचाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल से आज सबको एक बार फिर संभावनाएं होगी, क्योंकि अक्षर अब तक दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए हैं, ऐसे में आज भी उनसे उम्मीदें हैं। वहीं अक्षर को लेकर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ी बात कही है।

वसीम जाफर का मानना है कि अक्षर पटेल जिस तरह का प्रदर्शन कर रहेहैं, अगर उनका प्रदर्शन भविष्य में ऐसा ही रहा तो वह भारतीय टीम के स्टॉर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह भर सकते हैं, क्योंकि उनमें गेंदबाजी के साथ-साथ बड़े मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी करने का भी दमखम है, जो उन्होंने पिछले मुकाबले में दिखाया था। वसीम जाफर ने अक्षर पटेल की जमकर पीठ थपथपाई  ,उन्होंने कहा उनके पास भविष्य में अच्छा करने का पूरा मौका है।

पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि देश में मौजूदा हरफनमौला खिलाड़ियों में अक्षर पटेल टीम इंडिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। यह टीम की खुशकिस्मती है कि रवींद्र जडेजा के जख्मी होने के बाद भी अक्षर ने टीम में उनकी जगह को खलने नहीं दिया है। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अनुभव रखते हैं, इससे पता चल रहा है कि वह एक परिपक्व हरफनमौला खिलाड़ी बन रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles