16 अगस्त, नई दिल्ली: 15 अगस्त 2018 को जब देश ने अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, उसी दिन भारत को उसका पहला पेंगुइन भी मिला.
दरअसल मुंबई के वीरमाता जीजाबाई भोंसले उद्यान और चिड़ियाघर में बुधवार को 15 अगस्त के दिन भारत में पहली बार किसी पेंगुइन ने जन्म लिया. चिड़ियाघर के निर्देशक संजय त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान बताया कि नवजात पेंगुइन स्वस्थ है और तीन महीने तक उसे निगरानी में रखा जाएगा.
First glimpses of the Freedom Baby. #HumboldtPenguin born at #BycullaZoo @IndianExpress pic.twitter.com/yN3VbDqVzV
— Benita Chacko (@benita_chacko) August 16, 2018
2016 में इस उद्यान में साऊथ कोरिया की राजधानी सिओल से 8 पेंगुइन को लाया गया था. जिनमें से फ्लिपर औप मिस्टर बॉल्ट नाम के दो पेंगुइन ने बुधवार को एक नए पेंगुइन को जन्म दिया. हालांकि 8 में से एक पेंगुइन ने एक बैक्टिरियल इंफेक्शन की वजह से उसी साल दम तोड़ दिया था.