जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 4 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकवादी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में एलओसी से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद उनके समूह को चुनौती देने के लिए यह मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सेना ने एलओसी के संगम चौकी के पास तड़के 4.20 बजे संदिग्ध गतिविधियां देखी थी.

एलओसी पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को चुनौती देते हुए सेना ने मुठभेड़ शुरू कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “घुसपैठ की कोशिश को पाकिस्तानी सेना का समर्थन था. अभियान जारी है. अतिरिक्त सैन्य सहायता भी पहुंचाई गई है.”

इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की गई थी. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाव देते हुए दो पाकिस्तानी सेनिकों को ढेर कर दिया था. जिसकी जानकारी भारतीय सेना की ओर से दी गई थी.

Previous articleआजादी के दिन भारत को मिला पहला पेंगुइन
Next articleसांझी विरासत बचाओ सम्मेलन में मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष