इंडिया के पास 2023 में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका, जाने कब और कहां होगें मैच

इंडिया के पास 2023 में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका, जाने कब और कहां होगें मैच

साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया इस वर्ष के प्रारंभ में श्रीलंका के विरुद्ध  टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के साथ करने जा रही है। 3 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाली इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इंडिया के लिए साल 2022 बेहद खास नहीं रहा। भारतीय टीम ने इस वर्ष दो बड़े टूर्नामेंट में अपने समर्थकों को निराश किया। सबसे पहले एशिया कप और फिर टी20 विश्व कप में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारत इस वर्ष कुछ खास कर सकता है। वहीं भारतीय टीम को इस साल ढेर सारे मुकाबले खेलने हैं। वहीं इस वर्ष भारत के पास दो ICC ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका है।

टीम इंडिया इस साल आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट जीत सकती है। इंडिया ने बीते 9 सालों से एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। ऐसे में इस वर्ष टीम इंडिया इस सूखे को समाप्त कर सकती है। फरवरी के माह में होने वाले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि भारतीय टीम WTC के निर्णायक मुकाबले तक जाएगी या नहीं।

टीम इंडिया के लिए लगभग यह तय माना जा रहा है कि वह फाइनल में अपनी स्थान बना लेगी। ऐसे में भारत के पास जून के माह में इंग्लैंड में होने वाले WTC का फाइनल जीतने का अच्छा अवसर है। इंडिया ने पिछली बार भी WTC के फाइनल में अपना स्थान बनाया था । भारत को उस साल न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इंडिया को इस साल होने वाले WTC के फाइनल को जीत पिछली हार के गम को भुलाना चाहेगा।

Previous articleCM Bhupesh Baghel: सीएम भूपेश बघेल ने नए साल पर प्रदेश के मजदूरों को दी बड़ी सौगात
Next articleJanuary Upcoming Phone 2023: साल के पहले महीने में लांच होंगे ये शानदार हैंडसेट्स, देखें पूरी लिस्ट