CM Bhupesh Baghel: सीएम भूपेश बघेल ने नए साल पर प्रदेश के मजदूरों को दी बड़ी सौगात

CM Bhupesh Baghel: सीएम भूपेश बघेल ने नए साल पर प्रदेश के मजदूरों को दी बड़ी सौगात

CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में श्रमिक वर्ग के परिवारों के लिए नए साल का पहला दिन उपहारों की बरसात लेकर आया. सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों और उसके परिवारों की जिंदगी बदलने के लिए चार सौगातें दी है. सीएम बघेल ने कहा है कि श्रमिक के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे. अब गरीब मजदूरों के बच्चे भी बड़ी जगहों पर जाने लगे हैं, मजदूरों के बच्चे एयरफोर्स जैसी नौकरियों में जा रहे हैं और देश तथा प्रदेश की विभिन्न सेवाओं में भी चयनित हो रहे हैं. सीएम बघेल ने कहा है कि श्रमिक के बच्चों को भी अपने सपने साकार करने हैं और उन्हें भी आकाश छूना है जिसके लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है.

सीएम भूपेश बघेल ने चौथी व पांचवी कक्षाओं के छात्रों को सैनिक स्कूल, नवोदय एवं अन्य प्राइवेट संस्थाओं में प्रवेश के लिए भी कोचिंग और ट्रेनिंग देने के लिए सीएम आधारभूत शिक्षा प्रशिक्षण सहायता स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है।

सीएम बघेल ने मजदूरों एवं उनके बच्चों को उपहार देते हुए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत मजदूरों हेतु संचालित सीएम श्रमिक सहायता स्कीम की राशि को 10 से बढ़ाकर 20 हजार रूपए एक मुश्त देने ऐलान किया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सीएम ने कंपटीशन की तैयारी के लिए मजदूरों के बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है ताकि मजदूर के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर सकें.

Previous articleNikay Chunav 2022: ओबीसी आयोग के अध्यक्ष की पहली मीटिंग, जाने कब आएगी रिपोर्ट
Next articleइंडिया के पास 2023 में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका, जाने कब और कहां होगें मैच