यहाँ खुल सकता है भारत का पहला एप्पल रिटेल स्टोर

एप्पल रिटेल स्टोर

भारत में आइफोन सेल को बढ़ाने की कोशिश में लगी अमेरिकी कम्पनी एप्पल ने अब यहाँ अपना रिटेल स्टोर खोलने की योजना बनायी है.

भारत में अभी तक एप्पल के एक भी स्टोर नहीं हैं. उम्मीद है कि कम्पनी जल्द ही स्टोर खोलने के लिए कोई जगह फाइनल करेगी. क्योंकि एप्पल फ्यूचर के लिहाज से भारत को बड़ा बाज़ार मानता है.

यह भी पढ़ें: Realme लॉन्च करने वाला हैं सबसे सस्ता धांसू 5G स्मार्टफोन, जिसकी कीमत होगी मात्र इतनी

अब तक देश में आइफोन की मेनुफैक्चारिंग नहीं थी. हाल में कम्पनी ने 2 जगहों पर मेनुफैक्चारिंग यूनिट स्थापित की है.

भारत में एप्पल की मेनुफैक्चारिंग होने से अमेरिका को 20 प्रतिशत आयत शुल्क नहीं देना पड़ेगा, जिससे आइफोन के कुछ सस्ते होने की उम्मीद है. साथ ही कम्पनी ने अपने कुछ समय पहले लॉन्च हुए आइफोन XR पर डिस्काउंट देने की भी घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ें: Nokia 4.2 स्मार्टफोन होने वाला है शानदार, पावर बटन में ही दी गई नोटिफिकेशन लाइट !

एप्पल के सीईओ टीम कुक ने हाल में अपनी अर्निंग रिपोर्ट के बाद कहा था कि भारत लॉन्ग टर्म में एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है, जिससे हम बहुत कुछ सीख रहे हैं. उन्होंने कहा- ‘शॉर्ट टर्म के लिए यह एक चैलेंज है, लेकिन हम अपनी पूरी तैयारी के साथ आयेंगे’.

इसके लिए कई लोकेशन शार्टलिस्ट किये जा चुके हैं, जिसमें मुम्बई का नाम भी शामिल है. कम्पनी ने स्टोर के लिए एक लोकेशन की एक लिस्ट तैयार की है. मुम्बई में रिटेल स्टोर खोलने के लिए एप्पल कुछ हफ़्तों में डिसीजन फाइनल करेगी.

भारत में एप्पल का मार्केट शेयर काफी कम है और हाल के दिनों में आइफोन की बिक्री भी गिरी है. इसी वजह से एप्पल को यहाँ अपना स्टोर  खोलने की जरुरत पड़ रही है.

यह भी पढ़ें: Oppo ने मचाई खलबली, 10 मई को लॉन्च होगा यह धांसू फोन, कीमत सिर्फ इतनी !

Previous articleममता के बिगड़े बोल, कहा- कोयला माफिया वाला आरोप झूठा निकला तो 100 बार कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाएंगे मोदी
Next articleजौनपुर में बोले पीएम मोदी- बहनजी जो खेल खेल रही हैं 23 के बाद समझ में आ जाएगा