ममता के बिगड़े बोल, कहा- कोयला माफिया वाला आरोप झूठा निकला तो 100 बार कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाएंगे मोदी

ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रही हैं। बांकुरा रैली में नरेंद्र मोदी ने ममता पर कोयला माफिया को खड़ा करने का आरोप लगाया था जिसपर आज ममता ने उन्हें निशाने पर लिया। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए बोलीं कि मैं आपको (पीएम मोदी) चुनौती देती हूं कि अगर आप अपने आरोपों को साबित कर सकते हैं कि हम कोयला माफिया हैं, तो मैं अपने सभी 42 उम्मीदवारों को वापस ले लूंगीं। यदि आप झूठ बोल रहे हैं, तो आपको सार्वजनिक रूप से सौ बार कान पकड़ कर उठक-बैठक लगानी पड़ेगी।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांकुरा में एक चुनावी रैली में कहा था कि पश्चिम बंगाल में कोयला खदान माफियाओं का राज चल रहा है, जिन लोगों को यहां पर काम करना चाहिए उन्हें काम से वंचित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बांकुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग बेहतर तरीके से जानते हैं कि यहां की कोयला खदानों में तृणमूल के माफियाओं का राज कैसे जारी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने लोकतंत्र को बहाल करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा, मुझे बताया गया है कि ममता दीदी ने मुझे थप्पड़ मारने की बात कही है। आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा। लेकिन यह भी कहूंगा कि आपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता तो जिन्होंने चिट फंड के माध्यम से गरीबों को लूटा, तो आज यह नौबत नहीं आती। काश! आपने टोलाबाजों को थप्पड़ मारा होता। मां, माटी और मानुष की बात करके सत्ता में आने वाली ममता दीदी को अब जनता से कोई मतलब नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को एनडीपीएस केस में जमानत देने से किया इनकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, “गरीबों का जीवन आसान बनाने, उन्हें अपना पक्का घर मिले, रसोई गैस का कनेक्शन मिले, बिजली मिले और शौचालय मिले। इसके लिए आपका ये सेवक दिन रात कार्य कर रहा है।” उन्होंने कहा, “गुरुदेव ने कहा था ऐसा भारत देखना चाहते हैं – जहां मन भयमुक्त हो, और मस्तक सम्मान से उठा हो, लेकिन पहले कांग्रेसऔर कम्यूनिस्टों ने और अब दीदी ने गुरुदेव की शिक्षा को तार-तार कर दिया।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मोदी को लोकतंत्र का थप्पड़ मारने का मन करता है। पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के नारों में यकीन नहीं रखती। मेरे लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता। लेकिन जब पीएम मोदी बंगाल में आकर ये कहते हैं कि टीएमसी लुटेरों से भरी पड़ी है तो मुझे उन्हें लोकतंत्र का थप्पड़ मारने का मन करता है।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को एनडीपीएस केस में जमानत देने से किया इनकार
Next articleयहाँ खुल सकता है भारत का पहला एप्पल रिटेल स्टोर