भारत आम चुनाव के चलते लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ भड़का रहा है : इमरान खान

पाकिस्तान की तरफ से भारत को लेकर कोई ना कोई बयानबाजी सुनने को मिलती ही रहती है और एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने भारत पर द्विपक्षीय संवाद से बाहर जाने का आरोप लगाया है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बीते सप्ताह दो दिन के दौरे पर तुर्की में थे और इमरान खान ने तुर्की के समाचार प्रसारक टीआरटी के साथ बात-चीत में कहा कि भारत में चंद महीनों बाद आम चुनाव होना है और इसी के मद्देनजर लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ भड़काया जा रहा है औऱ इमरान ने कहा कि दो परमाणु संपन्न पड़ोसी देश द्विपक्षीय मुद्दों के प्रस्ताव पर युद्ध के जरिए पहुंचे, यह आत्महत्या जैसी बात होगी.

भारतीय अफसर की मौत पर बोले ट्रंप -क्रिसमस का अगला दिन बहुत दुखद था

इमरान खान ने ये भी कहा, दोनों देश शीतयुद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकते। साथ ही इमरान खान ने
दावा किया कि भारत में जल्द ही आम चुनाव आने वाले हैं और इसी की वजह से कई बार भारत
द्विपक्षीय बातचीत से बाहर चला गया। इमरान खान ने इस इंटरव्यू में भारत के बारे में बताया कि
भारत ने कहा कि अगर वह एक कदम लेते हैं तो हम दो कदम लेंगे..लेकिन भारत पाकिस्तान की
तरफ से बातचीत की पेशकश को कई बार खारिज कर चुका है.

जानिए क्यों भारतीय स्टूडेंट्स को अपनाना चाहते हैं ब्रिटेन के विश्वविद्यालय

इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर भी बातचीत की और कहा कि क्षेत्र में मानवाधिकार उल्लंघन के
लिए वह भारत की निंदा करते हैं साथ ही कहा कि वे कश्मीरियों के आजादी के इन्किलाब को
दबाने में कभी सफल नहीं होंगे. इमरान ने हालांकि यह भी कहा कि कश्मीर के मसले का हल दो
पड़ोसियों के बीच बातचीत से ही निकल सकता है.
Previous articleजम्‍मू कश्‍मीर के आईएएस अफसर शाह फैजल का इस्तीफा, राजनीति में रखेगें कदम
Next articleIAS बी चंद्रकला का सीधे मोदी सरकार पर निशाना, CBI की कार्रवाई को बताया ‘चुनावी छापा’