G-20 summit: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने की संभावना है। दरअसल, बांग्लादेशी पीएम का भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें सितंबर में होने वाले G-20 समिट में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है। विदेश मंत्रालय के एक अफसर ने यह जानकारी दी।
भारत ने बीते वर्ष 1 दिसंबर को जी-20 की बाग डोर संभाली है और यह इस साल देशभर में 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी कर सकता है। प्रदेश या सरकारों के स्तर पर जी-200 नेताओं का अगला शिखर सम्मेलन इस वर्ष 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होना है।
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले विदेश मंत्रालय के एक अफसर ने कहा कि जी-20 का सदस्य का न होने के बावजूद हसीना सिखर सम्मेलन में गेस्ट के तौर पर हिस्सा ले सकती हैं। अफसर ने कहा, हमारी पीएम जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने समकक्ष से मुलाकात कर सकती हैं। आगामी वर्ष दोनों देशों में आम चुनाव होने हैं। उससे पूर्व यह मुलाकात हो सकती है।