भारत ने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भुवनेश्वर: भारत ने गुरुवार को अंतर-वायुमंडलीय उन्नत वायु रक्षा (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इंटरसेप्टर मिसाइल को ओडिशा तट के अब्दुल कलाम द्वीप से छोड़ा गया. इसने 40 किमी की दूरी पर आ रही दुश्मन की एक डमी मिसाइल पर हमला किया. इंटरसेप्टर मिसाइल पृथ्वी के वायुमंडल के भीतर 100 किमी से नीचे की ऊंचाई पर रहती है.

ये भी पढ़ें- हिमा दास ने वो कर दिखाया, जो मिल्खा सिंह और पीटी उषा भी नहीं कर पाए

सूत्रों ने कहा कि रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एएडी इंटरसेप्टर का परीक्षण कई नकली लक्ष्यों के खिलाफ किया. मिसाइल कई लक्ष्यों में एक को चुनने के बाद उसे निशाना बनाती है. डीआरडीओ ने ज्यादा ऊंचाई व कम ऊंचाई दोनों तरह की एंटी बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास किया है. इंटरसेप्टर एक 7.5 मीटर लंबी एकल चरण वाली ठोस रॉकेट संचालित, निर्देशित मिसाइल है.

Previous articleपश्चिम बंगाल में उठी NRC की मांग, भाजपा ने कोलकाता में निकाला मार्च
Next articleबर्मिघम टेस्ट : कोहली के धमाकेदार शतक से टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 274 रन