India tour of Zimbabwe : केएल राहुल की वापसी के बाद सेकेंड डाउन बैटिंग करेंगे शुभमन गिल

जिम्बाब्वे के विरुद्ध एकदिवसीय श्रृंखला एशिया कप से पूर्व केएल राहुल (KL Rahul) के लिए प्रदर्शन  परखने का बेहतरीन अवसर होगा और ऐसे में वो आने वाले मुकाबलों में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ इनिंग स्टार्ट करना चाहेंगे. इस टूर पर टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे राहुल अगर पारी का शुरुवात  करेंगे तो वेस्टइंडीज के टूर पर  शिखर धवन के साथ इस भूमिका को निभाने वाले शुभमन गिल (Shubhman Gill) को सेकंड डाउन बैटिंग के लिए आना पड़ सकता है

टीम इंडिया के लिए अभी T20 वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण  है और जहां तक सबसे सॉर्ट फॉर्मेट की है तो शुभमन इंडियन टीम का अंग नहीं है. ऐसे में 27 अगस्त से प्रारंभ होने वाले एशिया कप से पूर्व टीम मैनेजमेंट इंजरी से रिकवर कर रहे राहुल को बैटिंग का पर्याप्त अवसर देना चाहेगा.

आगामी वृहस्पतिवार (18 अगस्त) से हरारे में प्रारंभ होने वाली तीन मुकाबलों की श्रृंखला के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे. उनकी स्थान पर  NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी ) चीफ वीवीएस लक्ष्मण को कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है . ये करीब निश्चित है कि लक्ष्मण चीफ कोच का रोल निभाएंगे 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles