मुंबई पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अंबानी को फोन पर धमकी देने वाला संदिग्ध हुआ अरेस्ट

मुंबई पुलिस के हाथ लगी सफलता,  अंबानी को फोन पर धमकी देने वाला संदिग्ध हुआ अरेस्ट
मुंबई:  महाराष्ट्र पुलिस ने उद्योगपति  मुकेश अंबानी को फोन पर धमकी देने वाले संदिग्ध को धर दबोचा है. आरोपी की आयु 55 वर्ष है और उसका पुष्टि विष्णु भौमिक के तौर पर हुई है. उल्लेखनीय है कि एक अज्ञात शख्स ने सोमवार यानी आज सुबह रिलायंस अस्पताल में फोन किया था और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया था कि आरोपी शख्स ने गिरगांव क्षेत्र में स्थित रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में प्रातः लगभग साढ़े 10 बजे एक लैंडलाइन नंबर पर तीन से चार बार काल किया था. 

अफसरों ने बताया कि शुरुवाती जांच से ऐसा लगता है कि फोन करने वाला शख्स मानसिक रूप से असंतुलित था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाद में इस संबंध में दहीसर क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है .आपको बता दें कि बीते वर्ष फरवरी  माह में मुंबई में अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के पास एक SUV कार बरामद की गयी थी, जिसमें IED बरामद हुई थी. बाद में इस केस में पुलिस अफसरों सहित कुछ लोगों को पकड़ा गया  था. 
Previous articleIndependence Day: ITBP के सैनिकों ने बनाया अनूठा कीर्तिमान, 75 चोटियों पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Next articleIndia tour of Zimbabwe : केएल राहुल की वापसी के बाद सेकेंड डाउन बैटिंग करेंगे शुभमन गिल