विश्व कप 2023 में आज भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबले पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है।नभारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को 3 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत मिली है। भारत की नजरें इस मैच में बांग्लादेश को हराकर चौथी जीत दर्ज करने पर होगी।
बता दें कि भारतीय टीम इससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराकर आ रही है, जबकि बांग्लादेश ने अपना शुरुआती मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 40 मैच खेले गए है, जिसमें भारत ने 31 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं, बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत मिली है। जबकि, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था।
प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्ददय,महमूदुल्लाह, नासुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफउल इस्लाम।